Tandav को लेकर बढ़ने लगा है बवाल, अब संतों का भी फूटा गुस्सा | Web Series | Varanasi | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
17 Jan 2021 05:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव पर अब विवाद शुरू हो गया है. निर्देशक अली अब्बास जफर की नई वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. इस वेब सीरीज के निर्माताओं पर भगवान राम, नारद और शिव के अपमान के आरोप लग रहे हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार इसे बैन करने की मांग उठ रही है. वहीं इसे लेकर यूपी में भी विरोध शुरू हो गया है. वाराणसी में संतों ने बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया और कांडों के पोस्टर को आग के हवाले कर सीरीज पर रक लगाने की मांग की । वहीं लखनऊ में तांडव वेब सीरीज पर साधु संतों ने अपना विरोध जताया. हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि ये निंदनीय है। ज़िस तर्ज से शिव जी को दिखाया गया है, उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. इधर गाजियाबाद में भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग की है.