Ganga Dopahar: लॉकडाउन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मिलने पहुंचे भाजपा नेता | ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
20 May 2020 06:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एक तरफ लॉकडाउन उल्लंघन में विपक्ष नेता हिरासत में लिए जा रहे हैं तो मुजफ्फरनगर में खुद माननीयों के सामने ये नियम कायदे सब ताक पर रखे जा रहे हैं। भाजपा विधायक के सामने लगता है, मानो प्रशासन भी नतमस्तक है। दरअसल महाराष्ट्र से लौटकर होम क्वॉरंटीन हुए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मिलने बुढ़ाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक उनके घर पहुंच गए। उनके साथ जी हुजूरी के लिए एसडीएम बुढ़ाना भूपेंद्र, पुलिस चौकी इंचार्ज भी जा पहुंचे। जो इन्हें रोकने नहीं बल्कि उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीक के घर पहुंचे थे। बता दें कि महाराष्ट्र से पैतृक आवास बुढ़ाना में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लौटे हैं। जहां उन्हें होम क्वॉरंटीन किया गया है लेकिन इसके बाद भी कानूनों को ताक पर रखते हुए विधायक जी ने लॉकडाउन का माखौल उड़ाया। साथ में प्रशासनिक अमला भी वीआईपी ट्रीटमेंट देता दिखा। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर स्वास्थ्य का हाल जानना था तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लेते। फोन कर लेते या फिर क्वॉंरटीन खत्म होने का इंतजार। पूरे लाव लश्कर के साथ जाने से कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है क्या ?. ये धारा 144 या लॉकडाउन उल्लंघन नहीं है क्या ?. जो कार्रवाई करने वाले हैं वो खुद जी हुजूरी में लगेंगे तो एक्श कौन लेगा।