सांसद अजय टम्टा का विवादित बयान, ऑक्सीजन की कमी से मरे मरीज
ABP News Bureau
Updated at:
10 Aug 2019 11:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
चंपावत में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की वजह से हुई मरीज की मौत के मामले में क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा बेतुकी सफाई देते हुए नजर आए है। सांसद अजय टम्टा का कहना है कि कोई घटना बोलकर नहीं आती है। अजय टम्टा ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बचाव करते हुए कहा कि पहले पहाड़ों में डॉक्टर नहीं हुआ करते थे लेकिन अब पहाड़ों में डॉक्टर हैं कुछ जगहों पर मशीनें या अन्य सुविधाओं का अभाव जरूर है। अजय टम्टा ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से हुई मरीज की मौत मामले में वो इसकी जांच करवाएंगे। यदि कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी, गौरतलब है कि शुक्रवार को चंपावत निवासी मुरलीधर का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और चंपावत से उनको हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया था बताया जा रहा है कि रास्ते में उनके ऑक्सीजन का सिलेंडर खत्म हो गया जिससे उनकी मौत हो गई।