'जो पानी पी-पीकर PM Modi को गाली देते हैं, उनको समझाना व्यर्थ है': Subrata Pathak| Farmers Protest
ABP Ganga
Updated at:
25 Dec 2020 09:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है और साथ ही देश में किसान आंदोलन का 30वां दिन भी है. पीएम मोदी आज किसानों से मुखातिब हुए. किसानों के आंदोलन को लेकर उन्होने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और साथ ही देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपए का तोहफा दिया. एक क्लिक के जरिए पीएम मोदी ने देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए जमा कराए. वहीं, यूपी में अटल जी की जयंती को बीजेपी ने सुशासन दिवस के तौर पर मनाया. इस दौरान सीएम योगी ने लखनऊ में आयोजत कार्यक्रम में शिरकत की. सीएम के साथ बीजेपी के दूसरे नेता भी अलग-अलग जगहों पर किसानों से संवाद करते दिखाई दिए. वहीं समाजवादी पार्टी ने आज से किसानों के समर्थन में अपनी समाजवादी घेरा चौपाल शुरू की है. वहीं, दूसरी तरफ किसान ठिठुरती ठंड के बीच 30वें दिन भी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. किसानों का साफ कहना है कि उन्हें सरकार की बात पर भरोसा नहीं है और जबतक सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेती है. तबतक उनका ये प्रदर्शन जारी रहने वाला है. हालांकि, आज फिर पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा कि किसानों को लग रहा है कि सरकार एमएसपी खत्म करने जा रही है, जबकि ऐसा नहीं है. किसी भी हाल में एमएसपी खत्म नहीं की जाएगी. इस मुद्दे पर एबीपी गंगा पर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि जो लोग पानी पी-पीकर पीएम मोदी को गाली देते हैं, उनको समझाना व्यर्थ है.