Savarkar की तस्वीर को गलत बताने वालों को Dinesh Sharma ने दिया करारा जवाब | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
19 Jan 2021 10:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
वीर सावरकर लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं. दरअसल मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद भवन में फोटो गैलरी का उद्घाटन किया गया. जिसमें आजादी के नायकों की तस्वीरें लगाई गई हैं. इनमें एक तस्वीर विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर की है, लेकिन कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने गैलरी में सावरकर की तस्वीर को स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताते हुए विधान परिषद के सभापति को चिट्ठी लिखकर सावरकर की तस्वीर गैलरी से हटवाने की मांग कर दी है, जबकि फोटो गैलरी के उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वाधीनता संग्राम में वीर सावरकर के योगदान का जिक्र करते हुए सावरकर को महान क्रांतिकारी, दार्शनिक और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया. वहीं, विधान परिषद भवन की फोटो गैलरी में सावरकर की तस्वीर पर कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने सभापति रमेश यादव को चिट्ठी लिखकर सावरकर की तस्वीर को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान बताते हुए कहा है कि सावरकर का चित्र यहां से हटाकर बीजेपी के संसदीय कार्यालय के अंदर लगवा दिया जाए, लेकिन यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कांग्रेस के बयान को गलत बताते हुए कहा है कि जिस वीर सावरकर ने देश के लिए एक जीवन मे 2 आजीवन कारावास की सजा काटी थी, उनके लिए ऐसी बयानबाजी सही नहीं है.