Bhupinder Mann पर भड़के किसान नेता ने पूछा- क्या कमेटी किसानों के खिलाफ बनाई गई है? | Kisan Andolan
ABP Ganga
Updated at:
14 Jan 2021 10:49 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अब तक पचास, कल अंतिम आस !..जी हां किसान आंदोलन के 50 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभी तक आंदोलन खत्म होने की राह आसान नहीं हुई है. नए कृषि कानून पर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के नेताओं के बीच नौवें दौर की मीटिंग कल यानी 15 जनवरी को होनी है, क्योंकि दोनों के बीच अब तक हुई आठ दौर की बातचीत में कोई हल नहीं निकल सका है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के कानून पर रोक लगाए जाने और चार सदस्यीय कमेटी बनाने के बाद अगले दौर की बातचीत पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हालांकि अभी किसी भी तरफ से बैठक को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इसी बीच सुप्रीम कोर्ट की चार सदस्यीय कमेटी से भूपिंदर सिंह मान ने अपना नाम वापस ले लिया है. जिससे इस आंदोलन के अभी और लंबा खिंचने के संकेत अभी से मिल रहे हैं, क्योंकि किसानों के एक संगठन का मानना है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बना दी है. जो किसानों की शिकायतों को सुनेगी. तो ऐसे में समानांतर बैठक करने का कोई मतलब नहीं है. तो वहीं किसानों का एक धड़ा पहले ही सुप्रीम कोर्ट की बनाई हुई चार सदस्यीय कमेटी पर सवाल खड़े कर चुका है. जिसमें आरोप लगाया गया कि जिन चार लोगों की कमेटी बनाई गई है, वो सभी सरकार समर्थित लोग हैं, इसलिए उनकी बातें नहीं सुनी जाएंगी. इसके बाद ही किसान नेता भूपिंदर मान ने भी किसानों के साथ खड़े होने की बात कहकर खुद को सुप्रीम कोर्ट की चार सदस्यीय कमेटी से अलग कर लिया है.