कैसे 'जहरीला जाम' बन गया काल और हर तरह मच गई चीख-पुकार | Bulandshahr | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
08 Jan 2021 10:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग के निकम्मेपन चलते अवैध शराब का कारोबार आज भी बदस्तूर जारी है. जिसकी वजह से एक बार जहरीली शराब ने 5 लोगों को मौत की नींद सुला दिया. इस बार ये घटना बुदंलशहर में हुई, जहां जहरीली शराब पीने से 5 लोगों ने दम तोड़ दिया और इस घटना के बाद फिर आबकारी विभाग की नींद टूटी और कई जिलों में कार्रवाई की खानापूर्ति शुरू हो गई. हम आपको तीन जिलों की तस्वीरें दिखा रहे हैं. पहली तस्वीर अमरोहा की है जहां अवैध शराब के कारोबार की शर्मनाक तस्वीर सामने आई. जिसमें बच्चों को इस कारोबार में लगा रखा गया है. दूसरी तस्वीर बुलंदशहर शराब कांड के मुख्य आरोप कुलदीप की है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और तीसरी तस्वीर मुजफ्फरनगर की है जहां अवैध शराब के कारोबार से जुड़े एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है और 24 सौ लीटर शराब बरामद की है. बुलंदशहर में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के परिजन शवों के अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए. प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर अंतिम संस्कार के लिए शवों को ले जाया गया. एक साथ 5 लोगों की अर्थी उठने से गांव में कोहराम मच गया. बुलंदशहर में हुई जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत के मामले में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने घटना पर दुख जताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं. मजिस्ट्रेट इस मामले की जांच कर रहे हैं जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. मुजफ्फरनगर में अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने को लेकर पुलिस एक्शन में है. इसी कड़ी में पुलिस ने 2400 लीटर एल्कोहल, 55 हजार खाली पव्वे, 82 हजार बोतलों के रैपर समेत भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के सामान बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 4 आरोपी मौके से फरार हो गए. आजमगढ़ के तरवा थाना क्षेत्र के फद्दोपुर गांव में पुलिस ने इंटर कॉलेज से अवैध शराब को बरामद किया है. यहां 750 पेटी अवैध शराब छिपाकर रखी गई थी. क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम और निजामाबाद पुलिस ने ये कार्रवाई की. साथ ही मौके से विद्यालय के प्रबंधक को भी गिरफ्तार किया है.