CAG की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, करोड़ों का हिसाब दबाए बैठे कई विभाग | UPNews
ABP Ganga
Updated at:
24 Feb 2021 10:24 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
CAG की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. कई विभाग 23,832 करोड़ का हिसाब दबाए बैठे हैं . 63,366 अनुदानों का हिसाब-किताब नहीं मिला है. विभागों ने अनुदानों का उपभोग प्रमाणपत्र नहीं दिया गया. 2017 से 2019 तक अनुदानों का उपभोग प्रमाणपत्र नहीं दिया. सबसे ज्यादा यूजर सर्टिफिकेट समाज कल्याण पर बकाया.