हमीरपुर खनन घोटाले में CBI की कार्रवाई
nancyb
Updated at:
27 Nov 2019 12:38 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सपा शासन में हुए खनन घोटाले में सीबीआई लगातार एक्शन मोड में है... इस मामले में पूछताछ के लिए CBI टीम कल DM ऑफिस पहुंची..और जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और ADM विनय श्रीवास्तव से लंबी पूछताछ की.. इस दौरान टीम ने साल 2012 में हुए मौरंग के पट्टों की भी जानकारी ली.. साथ ही उनके समय मे हुये पट्टो की फ़ाइल भी सीबीआई ने तलब की है.. इसके अलावा पूर्व असलहा बाबू राजकुमार और सपा MLC रमेश मिश्रा के मुनीम को भी सीबीआई ने कैम्प कार्यालय में तलब कर पूछताछ की...सीबीआई ने प्रधान डाकघर से भी कुछ चिट्ठियों का ब्यौरा लिया...सीबीआई ने इस मामले में 78 लोगों को नोटिस भेजा है...सीबीआई की इस कार्रवाई से मौरंग व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है... बतादें कि इस मामले में तत्कालीन डीएम जी श्रीनिवास लू भी सीबीआई की रडार पर हैं.. उनके आवास पर भी सीबीआई छापेमारी कर सकती है.. इससे पहले कई आईएएस के खिलाफ पहले ही एफआईआर हो चुकी है.. उधर खनन घोटाले में ईडी भी जांच कर रही है... अब सीबीआई करीब 88 पट्टों की जांच करेगी.. जिनमें 25 पट्टे भाजपा सरकार के वक्त के हैं... बाकी तत्कालीन सपा सरकार के वक्त के हैं... जिन पर एनजीटी ने रोक लगाई थी...।