सचल पालना गृह घोटाले में CBI जांच तेज। ABP Ganga
manishn
Updated at:
13 Feb 2020 12:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
तत्कालीन अखिलेश सरकार में गरीब मजदूरों के बच्चों के लिए बनी सचल पालना गृह योजना में करोड़ों का घोटाला हुआ था... केंद्र सरकार ने 1100 करोड़ रूपये इस योजना के लिए दिए थे...72 जिलों में चली इस योजना में जिला परियोजना अधिकारी से लेकर कई एनजीओ गरीब मजदूरों के बच्चों के लिए इस रकम को डकार गए... समाज कल्याण बोर्ड के बड़े अफसरों ने इस रकम को हजम कर लिया...जिसके बाद दिसंबर 2015 में उस वक्त की समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी... साथ ही हाईकोर्ट में रूपल अग्रवाल की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए।