ग्लेशियरों पर मंडरा रहा है खतरा, भविष्य के लिए बर्बादी का है अलार्म ? | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
07 Mar 2021 08:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा के आज महीना भर पूरे हो गए. ये त्रासदी इतनी बड़ी है कि वक्त का मरहम भी पीड़ितों के जख्मों को भरने के लिए नाकाफी है. 7 फरवरी को पहाड़ों से उतरे सैलाब ने यहां जैसी तबाही मचाई. उसने कई जिंदगियां खत्म कर दी. कुदरत के इस कोप ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. ये हादसा क्यों हुआ. इसकी पक्की वजह सामने आना बाकी है लेकिन मोटे तौर पर ये माना जा रहा है कि ग्लेशियर के पिघलने से बनी झील में एक बड़ा हिमखंड आ गिरा था. जो तबाही के सैलाब की वजह बना. इस खास शो में आज हम ग्लेशियर्स पर मंडरा रहे खतरे के बारे में आपको बताएंगे, जो भविष्य के लिए बर्बादी का बड़ा अलार्म है.