लाखों रुपये की चाइनीज मटर जब्त, SSB ने जब्त किए 34 कट्टे। Udhamsingh Nagar News
ABP Ganga
Updated at:
28 Sep 2020 11:48 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ऊधमसिंहनगर से लगे नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी ने एक बार फिर से नेपाल से तस्करी कर खटीमा लाई जा रही चाइनीज मटर को जब्त किया है....मटर के 34 कट्टे मेलाघाट गांव से लगे नेपाल बॉर्डर से जब्त किए गए हैं....एसएसबी ने सूचना पर एक पिकअप को रोककर तलाशी ली तो उसमें से चाइनीज मटर बरामद हुई....जिसकी कीमत लाखों रुपये है...इसके साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है....