'जब समय था तब आपने दो पैदा किए, 20 क्यों नहीं किए...इसमें दोष किसका?' | Tirath Singh Rawat
ABP Ganga
Updated at:
21 Mar 2021 07:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
रामनगर में आयोजित अतंरराष्ट्रीय वानिकी दिवस के दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने लॉकडाउन में सरकार की ओर से बांटे गए चावल के बारे में बोलते हुए कहा है कि दो सदस्यों वालों को 10 किलो जबकि 20 सदस्यों वाले परिवार को एक क्विंटल अनाज दिया गया. लोगों ने अनाज लेकर घर में स्टोर बनाने के बाद खरीददार ढूंढ लिए. इसके बाद तीरथ कहते हैं कि लोगों में चावल को लेकर जलन भी मचने लगी कि दो वालों को 10 किलो, जबकि 20 सदस्य वालों को एक क्विंटल अनाज क्यों दिया गया ? इसके आगे सीएम कहते हैं कि दो बच्चे पैदा करने वालों को पांच किलो के हिसाब से 10 किलो दिए गए, जबकि 20 बच्चे पैदा करने वालों को एक क्विंटल दिया गया. भैया इसमें दोष किसका, उसने 20 पैदा किए, आपने दो पैदा किए, तो उसको एक क्विंटल मिल रहा है, इसमें जलन काहे का, जब समय था तब आपने दो ही पैदा किए, 20 क्यों नहीं किए.