नए कोरोना वायरस पर भी CM Yogi की नजरें, लिया ये बड़ा फैसला | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
22 Dec 2020 11:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए प्रारुप ने दहशत फैला दी है. यूरोप और खासकर ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाई गई है. इसे लेकर भारत में राज्य सरकारें भी सतर्क और गंभीर हो गई हैं. इसी सिलसिले में सीएम योगी ने भी कोरोना के इस नए स्ट्रेन को लेकर पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन देशों में वायरस का नया स्वरूप सामने आया है, ऐसे देशों से पिछले 15 दिन में प्रदेश में आए लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाया जाए तथा उन्हें क्वारंटीन में भेजने की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. सीएम ने अनलॉक की समीक्षा करने के दौरान ही निर्देश दिए कि कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि विदेश से आए लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की पहचान अनिवार्य रूप से की जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप को ध्यान में रखते हुए पिछले 15 दिनों के दौरान प्रदेश में विदेश से आए लोगों की जांच की जाए. उन्होंने इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग को एक हेल्पलाइन नम्बर जारी करने के निर्देश दिए.