शिक्षा विभाग में जल्द होंगी 90 हजार पदों पर भर्ती | CM Yogi Adityanath | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
05 Jan 2021 10:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तर प्रदेश में मिशन रोजगार को अमली जामा पहनाने के लिए योगी सरकार जल्द ही बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में करीब 90 हजार नियुक्तियां निकालने वाली है... इन 90 हजार पदों में शिक्षकों के अलावा गैरशिक्षण कर्मचारियों की भी नियुक्ति होनी है... माध्यमिक शिक्षा के अनुदानित स्कूलो में 15 हजार 508 एलटी ग्रेड और प्रवक्ता पदों के लिए विज्ञापन इसी महीने जारी हो जाएगा... जबकि राजकीय इंटर कॉलेजों में 8166 पदों के लिए भर्ती की घोषणा पहले ही की जा चुकी है... इसके अलावा अनुदानित स्कूलों में क्लर्क के करीब 2971 खाली पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से भर्ती करवायी जा रही है