CM Yogi: 'न क्षेत्रवाद, न जातिवाद...योग्यता के अनुसार नियुक्ति पत्र मिल रहे'|UP Teacher Recruitment
ABP Ganga
Updated at:
16 Oct 2020 05:41 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहायक शिक्षकों को सौगात दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम अभ्यर्थियों से संवाद किया. 31277 अभ्यर्थियों को सीएम ने नियुक्ति पत्र बांटा. इस दौरान योगी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग को लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी. मैं सभी नवनियुक्तों को धन्यवाद करता हूं. मुझे खुशी है कि हमने 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रकिया को आगे बढ़ाया. हम इसकी कोशिश में 2019 से लगे हैं. कुछ लोग चाहते थे कि शिक्षकों की उन्नति न हो. एक साल तक कोर्ट में मामला पेंडिंग रहा. मामले को सुप्रीम कोर्ट में भी अटकाया गया. बता दें कि यूपी में 31277 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. योगी ने कहा कि इस काम में कोई क्षेत्रवाद नहीं है. योग्यता के अनुसार नियुक्ति पत्र मिल रहा है. बेसिक शिक्षा विभाग अभ्यर्थियों के जीवन में खुशी ला रही है. शिक्षकों से मेहनत करने का आग्रह करता हूं. पिछली सरकार ने सहायक शिक्षकों के साथ अच्छा नहीं किया. शिक्षा मित्र को व्यवस्था से बाहर करने की बात पहले हो रही थी. आरक्षण के मानकों का पालन किया गया है. योगी ने कहा कि पहले विद्यालयों में शिक्षक नहीं थे. सर्दियों में बच्चों को स्वेटर हमने उपलब्ध कराए. 50 लाख बच्चे पहले स्कूल नहीं जाते थे. अब आप मेहनत से पढ़ाएंगे. हमने स्कूल चलो अभियान चलाया सरकार के प्रयास में कमी नहीं और शिक्षकों के प्रयास में भी कमी नहीं है. बेसिक शिक्षा विभाग को हमने महानिदेशक दिया. टेक्नोलॉजी से बच्चों का जीवन बेहतर हो रहा है. कोविड काल में टेक्नोलॉजी ने अहम भूमिका निभाई. कोरोना काल में हमने किसानों को पैसा दिया. दिव्यांगजनों के अकाउंट में पैसे पहुंचाए पहले गरीबों को 300 रुपये पेंशन मिलते थे. पहले पेंशन मिलने में दिक्कत होती थी. टेक्नोलॉजी से अकाउंट में सीधे पैसा जा रहा है. कोरोना का संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने की कोशिश करनी होगी. बहुत से परिवारों के पास स्मार्ट फोन नहीं है.