एक्शन में CM Yogi, बोले- ठंड में कोई फुटपाथ पर ना बिताए रात| Ganga Savera| ABPGanga
ABP Ganga
Updated at:
07 Nov 2020 09:09 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी में ठंड की दस्तक से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन फुटपाथ पर रहने वाले गरीबों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. ऐसे में सीएम योगी ने ठंड से गरीबों को बचाने के लिए अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने राहत आयुक्त कार्यालय को प्रदेश में रैन बसेरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, साफ कर दिया है कि 3 दिन में रैन बसेरों की सुरक्षा और साफ-सफाई के प्रबन्ध करते हुए इन्हें स्थापित कर दिया जाए. रैन बसेरों में गार्ड की व्यवस्था भी की जाए. नगर मजिस्ट्रेट, तहसील स्तर पर तहसीलदार और थाना स्तर पर थानाध्यक्ष ये सुनिश्चित करें कि फुटपाथ पर सोए लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाया जाए. कंबल वितरण और अलाव जलाने के लिए सभी प्रबन्ध अभी से कर लिए जाएं. जिससे जरूरतमंदों को समय से राहत पहुंचाई जा सके.