वोट की मार ऐसी मारिए एक चोट गठबंधन पर लगे दूसरी कांग्रेस को और तीसरा...
nancyb
Updated at:
23 Apr 2019 04:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महोबा में बीजेपी प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में मोदी लहर है। बुन्देलखण्ड का कोई भी गांव प्यासा नहीं रहेगा। 9 हजार करोड़ बुन्देलखण्ड के पेयजल योजनाओं पर खर्च कर रहे हैं ,देश के लिये अपनी जवानी देने वाला बुंदेलखंड उपेक्षा का शिकार था। मुख्यमंत्री बनने बाद सबसे पहले बुंदेलखंड आया। उन्होंने कहा कि अपराधी की जगह जेल होगी या फिर राम राम सत्य, हमारी सरकार ने जीरो टोलरेंस की नीति पर चलते हुए आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त करने का प्रयास किया है। योगी ने कहा कि अपने वोट की मार ऐसी मारिये कि एक चोट गठबंधन पर लगे दूसरी कांग्रेस और तीसरा देखकर भाग जाए। योगी ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी की 30 से अधिक सीटें आएंगी।