'आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को आगे ले जाने के लिए यूपी तैयार': CM Yogi | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
21 Sep 2020 03:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सीएम यूपी ने अपने संबोधन में कहा कि 24 करोड़ की आबादी का उपभोक्ता बाजार है. प्रदेश की 60 फीसदी आबादी कामकाजी है. दुनिया की कंपनियां यूपी में निवेश कर रही हैं. इज ऑफ डूइंग बिजनेस में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए सभी कदम उठाएंगे. योगी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए यूपी हमेशा प्रयासरत है. यूपी औद्योगिकीकरण को आगे ले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि लखनऊ से वाराणसी तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माणाधीन है. जेवर में बनने वाला एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. आगरा, कानपुर, बरेली समेत 25 जगहों पर हवाई अड्डे बन रहे. योगी ने कहा कि मेकिंग यूपी को बढ़ावा दे रहे हैं. योगी ने बताया कि 2018 में यूपी में पहले इंवेस्टर्स समिट में 45 फीसदी MoU साइन किए. हमने यूपी में रोजगार पर विशेष ध्यान दिया. स्टार्ट अप नीति 2020 को आगे बढ़ा रहे हैं.