Savarkar को लेकर Congress MLC Deepak Singh ने CM Yogi को दे डाली ये नसीहत | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
19 Jan 2021 10:46 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बात करते हैं दामोदर विनायक सावरकर यानि की वीर सावरकर की, जिन्हें लेकर यूपी की सियासत में नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. दरअसल, मंगलवार को विधान परिषद की पिक्चर गैलरी का सीएम योगी ने उद्घाटन किया और इस पिक्चर गैलरी में वीर सावरकर का चित्र भी लगाया गया है. जिसे लेकर कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने आपत्ति दर्ज कराई है. दीपक सिंह ने कहा है कि विधान परिषद में वीर सावरकर का चित्र लगाना मतलब तमाम स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करना है. सियासत में आरोप-प्रत्योराप नया नहीं है, लेकिन जिस तरह से यूपी की सियासत में वीर सावरकर की एंट्री हुई है. उसे लेकर तो यही लगता है कि ये मामला पर दूर तलक जाएगा, क्योंकि लंबे अरसे से सावरकर को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में बयानों के तीर चलते रहे हैं. वहीं, जिस तरह से विधान परिषद की पिक्चर गैलरी में वीर सावरकर का चित्र लगाया गया और इसे लेकर जैसे कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने विरोध जताया है. उसपर फिलहाल बीजेपी नेता हमलावर हैं और दीपक सिंह के आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं. दीपक सिंह के इन आरोपों को बीजेपी नेता उनका पॉलिटिकल स्टंट साबित करने में जुटे हुए हैं.