UP में Corona फिर पकड़ रहा रफ्तार, पिछले 24 घंटे में निकले 542 नए मरीज
ABP Ganga
Updated at:
23 Mar 2021 08:03 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी में कोरोना फिर पकड़ रहा रफ्तार. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 542 नए मरीज मिले हैं. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 3 हजार 396 पहुंच गई है. उधर, लखनऊ में सीएम योगी ने अपने आवास पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में हर ग्राम पंचायत स्तर पर और शहरों में वॉर्ड स्तर पर नोडल अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती के निर्देश दिए हैं. ये नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की जांच की जाए. संदिग्ध पाए जाने पर उनके क्वारंटाइन की व्यवस्था और आरटीपीसीआर जांच कराते हुए कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार एक्शन लिया जाए. सीएम ने निर्देश दिए कि हर जिले में एक-एक डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल की उपलब्धता सुनिश्चित रहे. आवश्यक मानव संसाधन और उपकरणों की व्यवस्था भी की जाए. हालांकि बैठक में साफ कहा गया कि पर्व और त्योहारों पर कोई रोक नहीं है, लेकिन कोविड संक्रमण के दृष्टिगत लोगों को जागरूक किया जाए