Lockdown Cyber Fraud: लॉकडाउन में फैलने लगा है साइबर ठगी का जाल | ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
08 May 2020 08:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
लॉकडाउन में साइबर ठगों ने अपना जाल फैलाया हुआ है। ठग लॉकडाउन में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने के लिए नए नए तरीके निकाल रहे हैं। लोगों को अनजानी अनहोनी का डर दिखा कर भी ठगी की जा रही है। ऐसे ही एक मामले में साइबर ठगों ने वृंदावन के सेवादार के एकाउंट से करीब 25 लाख रुपए की रकम पार कर दी। ठगों ने उन्हें लॉकडाउन के दौरान सिम बंद होने का डर दिखाया और उनके अकाउंट से रुपए निकाल लिए। इसी तरह इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए भी ठगी की जा रही है। ठग लॉकडाउन में खुद को या अपने परिवार को बीमार, या किसी मुसीबत में बताकर ठगी कर रहे हैं। साइबर अपराधी किसी भी व्यक्ति के फेसबुक मैसेंजर से उसके मित्रों व रिश्तेदारों को इमरजेंसी व आकस्मिक गंभीर घटना का हवाला देकर किसी भी पेटीएम, फोन पे या गूगल पे के अकाउंट में रकम डालने के लिए अनुरोध करता है। ऐसे में तुरंत सावधान होने की जरूरत है। साइबर ठगी के मामले में जौनपुर पुलिस ने दो ऐसे ही शातिरों को पकड़ा है। जो लोगों को झांसे में लेकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे और फिर उनके एकाउंट से रुपए निकालते थे। ऐसे में सवाल है कि आखिर साइबर ठगों से किस तरह बचा जाए।