दिल्ली: मतदान के बीच बवाल, अलका लांबा ने 'आप' कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़
nancyb
Updated at:
08 Feb 2020 12:04 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने आप कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा है। चांदनी चौक के मजनू के टीले के मतदान केंद्र 126 से 133 पर अलका लांबा और आप कार्यकर्ता के बीच नोकझोंक हो गई थी। जिसके बाद अलका ने पुलिस की मौजूदगी में आप कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। लंबा का आरोप है कि आप कार्यकर्ता ने उनके बेटे को लेकर आपत्तिजनकर टिप्पणी की थी।