मिड डे मील के मामले में जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
nancyb
Updated at:
29 Nov 2019 01:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दरअसल यहां एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पीने के लिए जो दूध बांटा गया..उसमें एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाया जाता है...सोचिए कि एक बाल्टी पानी मिले हुए दूध में कितनी ताकत होगी.. और बांटे जाने वाले दूध से बच्चों का कितना मानसिक विकास होगा... तस्वीरों को देखकर भी आपको समझ आ रहा होगा कि हकीकत क्या है.. आपको बता दें कि सोनभद्र देश के 115 अति पिछड़े जिलों की सूची में शामिल है.. जिले की हालत बद से बद्दतर होने के बाद भी इस तरह का वीडियो अगर सामने आये.. तो प्रशासन की लचर व्यवस्था का जीता जागता सबूत और क्या हो सकता है...