'...तब Amit Shah के पास गिड़गिड़ाते हुए पंहुच गए थे Manish Sisodia'| Dushyant Gautam| Uttarakhand
ABP Ganga
Updated at:
22 Dec 2020 03:08 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद से सियासी जंग और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. इस बीच उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया लगातार चुनौती दे रहे हैं, वो भूल गए जब दिल्ली की स्वास्थ व्यवस्था खराब हुई थी, तो वो अमित शाह जी के पास गिड़गिड़ाते हुए पंहुचे थे. उन्होंने अरविंद केजरीवाल का भी घेराव किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मेहनत कश लोगों का पैसा केजरीवाल तमाम राज्यों में चुनाव लड़ने में खर्च कर रहे हैं और हर जगह उनकी जमानत जब्त हो रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए आप या कांग्रेस कोई भी 2022 के लिए चुनौती नहीं है, क्योंकि बीजेपी लगातार अमीर और गरीब के बीच खाई को कम करने के लिए काम कर रही है.