एनकाउंटर की LIVE तस्वीरें, ऐसे Baghpat Police ने कार लुटेरों को धरा | UPNews
ABP Ganga
Updated at:
11 Feb 2021 08:15 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बागपत में लाइव एनकाउंटर की तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं. जहां पुलिस और बदमाशों के बीच तीन घंटे से भी ज्यादा देर तक मुठभडे़ चली. पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के पास कार लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की फायरिंग में तीनों बदमाश घायल हो गए है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से दो तमंचे बरामद हुए हैं, जबकि पुलिस ने असलहा बरामद करने के लिए देर रात तक गन्ने के खेत मे कॉम्बिंग की. बता दें कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के पास 10 फरवरी की शाम तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर दिल्ली के व्यापारी रोहित जैन की कार लूट ली थी और फरार हो गए थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर दी. खेकड़ा थाना पुलिस ने बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया. बदमाश कार को दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर खेकड़ा पाठशाला के पास पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगलों में भागने लगे. जिसके बाद पुलिस का एनकाउंटर शुरू हुआ.