सेहत का रखना है ध्यान, तो नकली दवाओं के रैकेट से हो जाएं सावधान | UP News | abp Ganga
ABP Ganga
Updated at:
24 Dec 2020 10:06 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ये खबर आपको जरूर देखनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि ये आपकी सेहत से जुड़ा मामला है. आपकी ही नहीं, बल्कि आपके घर में पल रहे पशुओं की सेहत की बात भी इस खबर में है. जी हां यूपी में इन दिनों दवाइयों के नाम पर एक अलग ही धंधा चल रहा है और इस धंधे से पर्दा उठाने का काम कर रहा है प्रदेश का औषधि विभाग. औषधि विभाग पिछले एक हफ्ते से कई जगहों पर छापेमारी कर चुका है. आगरा, अमरोहा और प्रतापगढ़ में दवाइयों को लेकर बहुत बड़ी छापेमारी हुई है. जहां आगरा में पुलिस ने छापेमारी के बाद अंतरराज्जीय दवा तस्कर पंकज गुप्ता को दबोचा. ये शख्स सरकारी सिस्टम में भी सेंधमारी कर रहा था. वहीं, अमरोहा में औषधि विभाग की टीम ने एक गोदाम पर छापा मारा. जहां से भारी मात्रा में एक्सपायर दवाइयां बरामद की गई हैं. बताया जा रहा है की एक्सपायर दवाइयों का रैपर बदलकर इन्हें बाजार में सप्लाई किया जाता था और प्रतापगढ़ में औषधि विभाग ने किराना व्यापारी की दुकान पर छापा मारा और यहां से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन्स बरामद किए. ये इंजेक्शन मवोशियों को लगाए जाते हैं. इससे मवेशियों में दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है, लेकिन ये इंजेक्शन मवेशी की सेहत को काफी नुकसान पहुंचाता है.