Lucknow में Akhilesh Yadav नजरबंद, सपा कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिए बैरिकेड| Farmers Protest| ABPGanga
ABP Ganga
Updated at:
07 Dec 2020 01:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
किसान आंदोलन को लेकर समाजवादी पार्टी सक्रिय हो गई है. इसी को लेकर सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज से समाजवादी पार्टी किसान यात्रा को रवाना करने का ऐलान किया था, लेकिन उनको लखनऊ में उनके आवास पर नजरबंद कर लिया गया. सरकार ने ऐसा करने के पीछे कोरोना का हवाला दिया है. इस बीच सपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं और उन्हें योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. उधर, अखिलेश यादव के आवास के अलावा विक्रमादित्य मार्ग को बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है. पुलिस ने माजवादी पार्टी के एमएलसी राजपाल कश्यप और आशू कश्यप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, हिरासत में लिए जाने का विरोध करते हुए कश्यप ने कहा कि हमें क्यों रोका जा रहा है, ये अघोषित इमरजेंसी है.'. उन्होंने कहा कि अखिलेश जी को घर पर क्यों रोका गया.