'हमें कमेटी मंजूर नहीं, हम कमेटी के सामने नहीं होंगे पेश' | Kisan Andolan | SC | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
12 Jan 2021 10:08 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद उम्मीद थी की किसान आंदोलन का हल निकलेगा और 48 दिनों से आंदोलन पर बैठे किसान अब अपने घर लौट जाएंगे, लेकिन शाम को किसानों ने साफ कर दिया कि उनका आंदोलन जारी रहेगा और उन्हें सुप्रीम कोर्ट की कमेटी मंजूर नहीं है. किसान संगठनों का कहना है कि वो किसी भी कमेटी के सामने पेश नहीं होंगे. इससे पहले भी किसानों ने सरकार के कमेटी बनाने की पेशकश को भी ठुकरा दिया. किसान नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई है. उसके सदस्य सरकार के पक्ष वाले हैं. किसानों ने कमेटी बनाने को सरकार की शरारत बताया. सरकार कमेटी के जरिए हमारे आंदोलन को ठंडे बस्ते में डालना चाहती है. एक किसान नेता ने तो ये भी कहा कि अगर अदालत कमेटी के सदस्यों को बदल भी दे तब भी वो कमेटी के सामने पेश नहीं होंगे. वहीं, 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर रैली को लेकर किसानों ने साफ कर दिया कि उनकी मनसा संसद या फिर लाल किला जाने की नहीं है. कुछ लोग 26 जनवरी को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. किसान नेताओं ने साफ कर दिया कि आंदोलन में किसी भी कीमत पर उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.