सात बार हुई बात, फिर भी नहीं मान रहे किसान, क्या है समाधान ? | Farmers Protest
ABP Ganga
Updated at:
04 Jan 2021 11:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अब तक 'सात' लेकिन नहीं बनी बात, इसका मतलब है कि सरकार और किसानों के बीच आज विज्ञान भवन में सातवें दौर की बैठक हुई. दोपहर 2 बजे ये बैठक शुरू हुई, जो करीब 4 घंटे तक चली लेकिन 4 घंटे की बात के बाद भी बात नहीं बनी. अब 8 जनवरी को अगली बैठक होगी. किसान आज भी कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े रहे. सरकार उन्हें मनाने की कोशिश करती रही. दूसरी मांग एमएसपी पर कानून बनाए जाने की है. किसानों ने साफ कर दिया है कि उन्हें कानून वापस लेने से कम कुछ भी मंजूर नहीं है और जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानेगी वो घर वापस नहीं जाएंगे लेकिन सरकार कानून वापस लेने के लिए तैयार नहीं हैं. सरकार कह चुकी है कि वो समधान के लिए तैयार है और समाधान के जरिए ही इस इसका हल खोजने की कोशिश कर रही है. आपको बता दें कि किसान पिछले 40 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. कड़ाके की सर्दी में भी उनके हौंसले कम नहीं हुए हैं.