Farmers Protest: बड़ी देर में जागी कांग्रेस ? | Rahul Gandhi | Priyanka Gandhi
ABP Ganga
Updated at:
24 Dec 2020 10:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
देर कर दी हुजूर आते-आते, जी हां ऐसा इसलिए क्योंकि किसान आंदोलन का आज 29वीं दिन है और आज भी किसान अपनी मांग को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं. हालांकि आज तस्वीर थोड़ी जुदा दिखी क्योंकि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी आंदोलन के समर्थन देने के लिए आगे आए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर किसानों के मामले में दखल देने की अपील की. कांग्रेस नेताओं ने 2 करोड़ किसानों के साइन किए हुए ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपे. उधर, धारा 144 लागू होने के बावजूद किसानों के समर्थन में मार्च निकालने की वजह से प्रियंका गांधी और दूसरे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. केंद्र सरकार ने आंदोलन कर रहे किसानों एक और खत लिखा है. खत में किसानों से अगले दौर की बातचीत के लिए तारीख और समय तय करने को कहा गया है. इससे पहले सरकार ने 20 दिसंबर को किसान नेताओं को खत लिखकर बातचीत का समय तय करने को कहा था, जिसे किसानों ने बुधवार को नकार दिया था.