देखें- Farmers Protest की Inside Story, अब क्या रंग लेगा किसानों का आंदोलन| ABPGanga
ABP Ganga
Updated at:
06 Dec 2020 01:26 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
किसानों से बातचीत बेनतीजा हो रही बारी-बारी. अब किसानों ने की भारत बंद की तैयारी. किसानों की मांगों पर क्यों नहीं बन पा रही सहमति. आखिर आंदोलन की जह में कब तक कैद रहेगी दिल्ली. अब 9 दिसंबर का है इंतजार. आपको दिखाते हैं किसानों के आंदोलन की इनसाइड स्टोरी. किसानों का आंदोलन अब क्या रंग ले सकता है. दरअसल आंदोलन की किसानों की आगे की रणनीति के लिए सिंघु बॉर्डर पर किसान अहम बैठक कर रहे हैं. शनिवार को किसानों की सरकार के साथ बैठक एक बार फिर बेनतीजा रही थी. किसानों ने साफ कर दिया कि वो तीनों कानूनों को वापस करने के सिवाय किसी और बात पर नहीं मानेंगे. किसानों की मांगों पर सरकार अब 9 दिसंबर को फिर से बात करेगी. इससे पहले किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद बुलाया है. किसानों ने साफ कर दिया है कि 8 दिसंबर को पूरे देश को बंद रखा जाएगा. उधर, दिल्ली के आने जाने वाले अभी भी कई रास्ते बंद हैं. किसानों के समर्थन में फिल्मी हस्तियां भी आ गईं है.