अगली रणनीति बनाने में जुटे किसान, महापंचायत से आंदोलन को देंगे मजबूती! | @ABPGanga
ABP Ganga
Updated at:
03 Feb 2021 10:37 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
किसान आंदोलन का आज 70वां दिन है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी है. दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर को सील कर दिया है. वहीं, राकेश टिकैत ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया हुआ कहा कि ये सरकार की बड़ी साजिश है. किसान आंदोलन को मजबूती देने की कोशिश की जा रही है. इसी बीच 6 फरवरी को जगह-जगह किसान प्रदर्शन करेंगे. उधर, हरियाणा के जिंद में आज महापंचायत बुलाई गई है. सर्वजातीय कंडेला खाप के चबूतरे पर ये महापंचायत होगी. भाकियू के राकेश टिकैत और राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह की इस महापंचायत में मौजूद होंगे. वहीं, किसान आंदोलन के समर्थन में वामपंथी संगठन भी आ गई है. आज मंडी हाउस से जंतर मंतर तक वामपंथियों का मार्च है. दोपहर 12 बजे मंडी हाउस से ये मार्च शुरू होगा. इसमें JNUSU, AICCTU, AIPWA, AISA, AISF, CYSS,DSF जैसे संगठन शामिल होंगे. हालांकि, दिल्ली पुलिस से मार्च की इजाजत नहीं मिली है.