किसान नेताओं पर FIR, चिल्ला बॉर्डर से धरना खत्म कर लौटने लगे किसान | Kisan Andolan
ABP Ganga
Updated at:
27 Jan 2021 08:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
62 दिनों से दिल्ली को घेरकर कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए आंदोलन कर रहे किसानों संगठनों में दो फाड़ हो गई है. आज दो किसान संगठनों भारतीय किसान यूनियन भानु प्रताप गुट और भारतीय किसान मजदूर संगठन ने आंदोलन से खुद को अलग करते हुए धरना खत्म कर दिया है. दोनों संगठनों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान लालकिले पर उपद्रवियों की शर्मनाक हरकत और हिंसा के बाद आंदोलन खत्म करने ऐलान किया. वहीं 26 जनवरी को लालकिले पर हुई घटना और दिल्ली में हुए उपद्रव के मामले में अब दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है और इस मामले में किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे नेताओं पर एफआईआर दर्ज हो गई है. इस मामले में दिल्ली के समयपुर बादली थाने में 26 किसान नेताओं पर जबकि गाजीपुर थाने में 7 किसान नेताओं के खिलाफ दर्ज हुई है.