Corona ज्यादा खतरनाक या कट्टरपंथी सोच ? | Covid Vaccine | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
28 Dec 2020 10:47 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक कट्टरपंथी हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि जिस कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल लोगों की जिंदगी बचाने में किया जाना है. उसे भी अब धर्म से चश्मे से देखने की कोशिश हो रही है. कई मौलाना ऐसे हैं जो कोरोना वैक्सीन को लेकर बयान दे रहे हैं और अफवाह फैला रहे हैं कि इसमें सुअर की चर्बी का इस्तेमाल किया गया है और ऐसे में इस वैक्सीन का इस्तेमाल करना इस्लाम में हराम है, नाजायज है. इन मौलानाओं का कहना है कि अगर वैक्सीन में सुअर की चर्बी का इस्तेमाल किया गया है तो ये पूरी तरह से इस्लाम के खिलाफ है और मुस्लिम लोगों को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए यानि जिंदगी बचाने वाली वैक्सीन के बीच में ये धर्म की दीवार खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं. जहां एक ओर लोगों को बचाने के लिए सूबे में 1 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है तो दूसरी ओर ऐसी अफवाहें फैलाकर ये लोग लोगों कि जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. योगी सरकार ने तय किया है कि हर शख्स को ये वैक्सीन लगाई जाए ताकि उन्हें कोरोना के खतरे से बचाया जा सके लेकिन इस बीच इन वैक्सीन को लेकर ही कई सारे मौलाना भ्रम फैलाने में लग गए हैं.