अब VVIP नहीं रहेगा गांधी परिवार, SPG सुरक्षा हटेगी | Gandhi Family | ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
08 Nov 2019 06:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद अब केंद्र सरकार गांधी परिवार को मिली SPG सुरक्षा वापस लेने जा रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ-साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को मिला एसपीजी कवर वापस ले लिया जाएगा और अब कांग्रेस के इन तीनों नेताओं को Z+ श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला ले लिया गया है। जेड प्लस सुरक्षा के तहत CRPF के कमांडोज गांधी परिवार की सुरक्षा करेंगे। ऐसे मामले में गृह मंत्रालय का तर्क होता है कि किसी भी व्यक्ति के सामने संभावित खतरे को देखते हुए सुरक्षा दी जाती है। फिलहाल गांधी परिवार को कोई खतरा नहीं है और ऐसे में जेड प्लस की सुरक्षा पर्याप्त होगी। गृह मंत्रालय समय-समय पर सुरक्षा कवर को लेकर समीक्षा करता रहता है। आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद पूरे गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा कवर देने का फैसला किया गया था। इस फैसले के बाद अब केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही एसपीजी कवर रह गया है। वहीं इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि सरकार एसपीजी की सुरक्षा हटाकर गांधी परिवार को परेशान करना चाहती है। कांग्रेस नेताओं का ये भी कहना है कि गांधी परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गई थी, ऐसे में यह सुरक्षा नहीं हटनी चाहिए।