Ghaziabad: वाल्मीकि समाज के 236 लोगों धर्मपरिवर्तन की खबर निकली अफवाह| Pradesh Prime
ABP Ganga
Updated at:
23 Oct 2020 12:15 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
गाजियाबाद में एक साथ वाल्मीकि समाज के 236 लोगों धर्मपरिवर्तन करने की खबर आने के बाद गाजियाबाद प्रशासन हरकत में आ गया और उसने इस मामले की पड़ताल की. तो वहां धर्मातंरण की बात सिर्फ अफवाह साबित हुई. जिसके बाद मोंटू चंदेल वाल्मिकी नाम के एक शख्स ने कोतवाली साहिबाबाद में धर्मांतरण की साजिश रचने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि धर्मांतरण के बहाने इलाके को जातीय हिंसा में झोंकने की साजिश रही गई थी, ताकि इलाके के लोगों में आपसी विद्वेष बढ़े. वहीं, शुरुआती जांच में धर्मातरण की बात झूठी साबित हुई है, क्योंकि धर्मपरिवर्तन से जुड़े दस्तावेज अधूरे पाये गए थे, जबकि कुछ लोगों को सादे कागज दिये गए थे और इसे सरकारी योजनाओं का फॉर्म बताया गया था.