किसानों के समर्थन में आए राज्यपाल Satya Pal Malik, पीएम से कहा-बात मान जाओ..ये 300 साल तक नहीं भूलते
ABP Ganga
Updated at:
15 Mar 2021 01:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपने गृह जनपद बागपत पहुंचे और यहां अमीनगर सराय कस्बे में अभिनन्दन समारोह में वे शामिल हुए थे। इस दौरान मंच से बोलते हुए उन्होंने देश मे किसानों की हालत को खराब बताया और कहा कि सरकार को किसानों के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि देश का किसान बेहाल है। एमएसपी को कानून के दायरे में करा दो तो मैं किसान आंदोलन को खत्म करा दूंगा। दिल्ली से किसानों को दबाव, अपमानित और खाली हाथ मत भेजना क्योंकि में जानता हूं सरदारों को, 300 बरस तक नही भूलते हैं और जिस देश का किसान और जवान जस्टिफाइड नहीं होता है उस देश को कोई नहीं बचा सकता है।