उत्तराखंड में विधायक खरीद-फरोख्त मामले पर बोले हरीश रावत, मैं बेदाग हूं
nancyb
Updated at:
27 Aug 2019 05:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तराखंड में विधायक खरीद-फरोख्त स्टिंग कांड में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मुख्य आरोपी बनाया गया था, जिसको लेकर 20 सितंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। मामले में सीबीआई जांच तेज होने पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, जिस तरीके से मेरी सरकार दोबारा बनी थी, उसी तरीके से मैं बेदाग होकर निकलूंगा। मैं तमाम लोगों से कहना चाहता हूं कि स्टिंग को खूब देखना और सुनना चाहिए। इससे ही कई लोगों को स्पष्ट हो जाएगा कि दोषी कौन है। मैंने कोई गलत काम नहीं किया है और न्यायपालिका पर पूरी उम्मीद है कि मैं बेदाग होकर निकलूंगा। मैं सरकार से बस इतना ही कहना चाहूंगा कि निर्मल को न सताइए जाकी मोटी लागे हाय। वहीं, उत्तराखंड में पंचायत चुनाव से पहले सरकार पंचायत एक्ट में संशोधन करने फिर से जा रही है। इस पर हरीश रावत ने कहा उत्तराखंड के सरकार चुनाव कराना ही नहीं चाहती है और एक के बाद एक संशोधन दर्शाते हैं कि उन्होंने हड़बड़ी में और जल्दबाजी में यह एक लाया था। उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद हरीश रावत ने कहा किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए जिससे की जो उनको नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई हो सके।