जेल में Hathras के आरोपियों से मिलने की बात पर सांसद साहब की सफाई| Poorab Paschim | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
05 Oct 2020 07:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
हाथरस में आज उस वक्त हंगामा हो गया, जब आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर स्याही फेंकी गई. बाद में उस शख्स को पकड़ लिया गया. वहीं, जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के खिसाफ विरोद प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है. लखनऊ में भी राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई. सभी कार्यकर्ता राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने सभी को रास्ते में रोक लिया. उधर, हाथरस के सांसद राजवीर दिलेर ने जेल जाकर हाथरस कांड के आरोपियों से मिलने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र की जनता के काम से एसएसपी आवास गया था और अनायास ही रास्ते में जेलर से मुलाकात हो गई. यह अफवाह मेरी राजनीति को खराब करने वाली साजिश है.