जान पर भारी सांस !
ABP News Bureau
Updated at:
02 Nov 2019 11:00 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी में इनदिनों सांस लेना तक जिंदगी पर भारी पड़ने लगा है.. दिवाली बीते हुए एक हफ्ते बीत गए.. लेकिन दिवाली के रोज से शुरू हुआ पॉल्यूशन कम होने के बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है.. (( सबसे हैरानी की बात ये है कि भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी की हवा सबसे दूषित हो गई है.. वाराणसी में पॉल्यूशन का स्तर सबसे खतरनाक स्तर पर AQI 500 के पार पहुंच चुका है.. )) इधर दिल्ली और एनसीआर में भी खराब हवा के कारण हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी गई है.. यहां आने वाले 5 नवंबर तक किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है.. साथ ही पूरी सर्दी तक आतिशबाजी पर भी प्रदेशभर में रोक लगा दी गई है.. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की जारी सूची में उत्तर प्रदेश के ही 8 जिले शामिल हैं.. और उन 8 जिलों में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर गाजियाबाद को बताया गया है.. इसलिए दिल्ली के साथ साथ एनसीआर में हेल्थ इमरजेंसी लागू की गई है.. इसी को लेकर कल रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आपात बैठक भी हुई.. प्रमुख सचिव पर्यावरण कल्पना अवस्थी ने कहा कि सेटेलाइट इमेजेज बताती हैं कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने और हवा का रुख इधर होने की वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है,, यूपी में भी कुछ मामले हुए हैं जिनपर FIR कराई गई और जुर्माना लगाया गया है..