अयोध्या, वाराणसी, मथुरा में IB की टीमें तैयार। Ayodhya Issue
manishn
Updated at:
30 Oct 2019 01:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अयोध्या केस में फैसले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है... 17 नवंबर से पहले सुप्रीम कोर्ट अयोध्या केस में अपना फैसला सुना सकता है... उससे पहले ही इंटेलिजेंस ब्यूरो अलर्ट पर है...अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में आईबी की टीम ने डेरा डाला है... इसको लेकर संवेदनशील जिलों का टीम जायजा ले रही है... इसके बाद आईबी पुलिस अधिकारियों...एटीएस... और एसटीएफ के साथ बैठक करेगी... बता दें कि लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या के बाद आईबी की रडार पर दोनों समुदायों के कट्टर विचारधारा वाले संगठन हैं... क्योंकि कुछ दिन पहले अयोध्या के आसपास के जिलों में भी पुलिस महकमा अलर्ट पर है...हालांकि यूपी सरकार के अधिकारी इसे सामान्य अलर्ट बता रहे हैं, पर आईबी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर डेरा डाले जाने के कुछ और ही मायने निकल रहे हैं।