रामनगर में मादा गुलदार शावकों संग आई नजर, वन विभाग ने जंगल में सुरक्षित छोड़ा
nancyb
Updated at:
17 May 2019 11:24 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इस साल आमपोखरा रेंज में तीन तेंदुओं की मौत के बाद से वन विभाग खासा चर्चा में रहा। हालांकि, गुरुवार को आमपोखरा रेंज के बैडाझाल के बगीचे में एक गुलदार दिखाई दिया। वनकर्मियों में रात में ही उसकी तलाश शुरू कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद मादा गुलदार अपने बच्चों के साथ गैबुआ कुंवरपुर गांव में नजर आई। वन विभाग ने शावकों के साथ उसे पकड़ा लिया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।