किचन में 'महंगाई बम' !
ABP Ganga
Updated at:
10 Sep 2020 10:26 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एक तरफ पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा है.. दूसरी ओर यूपीवासियों पर दोहरी मार पड़ी है.. कोरोना के बाद यूपी में अब महंगाई बम भी फूटा है.. जी हां.. सब्जियों के दाम आजकल इतने आसमान पर पहुंच चुके हैं कि लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया है.. इसलिए तो हम कह रहे हैं कि किचन में महंगाई बम फूटा है.. जिन सब्जियों को आम आदमी 20 से 30 रुपये में खरीद लेता था.. वो सब्जियां अब 50 से 70 रुपये के बीच मिल रही है.. जबकि टमाटर अलग लाल हुआ पड़ा है.. टमाटर के भाव इनदिनों 50 से 70 रुपये किलो बिक रहा है.. जबकि सबसे जरूरी चीज आलू और प्याज भी 30 से 50 रुपये के बीच बिक रहा है.. ऐसे में आम आदमी करे क्या.. इसी को लेकर अलग अलग जगहों से हमारे संवाददाता जुड़ रहे हैं.. जो आपको बताएंगे कि ग्राउंड जीरो पर अलग अलग जिलों में आज क्या हैं सब्जियों के भाव...