चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार प्रियंका गांधी बोलीं- हम सच के साथ हैं
ABP News Bureau
Updated at:
21 Aug 2019 03:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार दोपहर से ही उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है और ईडी-सीबीआई उनके घर का चक्कर काट रही है। दिल्ली हाईकोर्ट से INX मीडिया केस में राहत ना मिलने के बाद से ही चिदंबरम गायब हैं। साथ ही देश के सभी एयरपोर्ट को पी. चिदंबरम पर जारी लुकआउट सर्कुलर की जानकारी दी गई है। अगर पी. चिदंबरम देश से बाहर जाने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें इजाजत नहीं दी जाएगी। बता दें कि कल हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ना मिलने से ईडी सीबीआई उनके पीछे हैं। रात भी टीम ने चिदंबरम के घर पर ना मिलने पर नोटिस चस्पा किया...और दो घंटे में पेश होने का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद चिदंबरम के लिए दिग्गज वकील कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी पी चिदंबरम की गिरफ्तारी रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे तक पहुंच गए लेकिन तय हुआ है कि चीफ जस्टिस ही मामले में फैसला लेंगे। हालांकि, अब कांग्रेस की पूरी टीम चिदंबरम के समर्थन में उतर आई है।