Exit Poll 2024
(Source: Poll of Polls)
कान्हा उपवन गायों की कब्रगाह!
nancyb
Updated at:
27 Nov 2019 11:16 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जहां कान्हा उपवन में हुई सैकड़ों गायों की मौत के बाद पीएमओ ने मामले में संज्ञान लिया है। पीएम ऑफिस से यूपी के मुख्य सचिव को गायों की मौत के लिए दोषी अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये गए हैं। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी से की गई थी। यहां आवारा गायों की देखरेख के लिए सीबीगंज के नदौसी में बनाया गया कान्हा उपवन गायों की कब्रगाह बन गया। वहां एक दो नहीं बल्कि अब तक 100 से भी अधिक गायों की मौत हो चुकी है। कान्हा उपवन में जब बरेली के मेयर डॉ उमेश गौतम ने छापा मारा.. तो वहां जगह जगह गायों के कंकाल और मृत गाय मिली। मेयर ने बताया कि कान्हा उपवन में गाय की ठीक से देखभाल नहीं हो रही है। यहां नगर निगम के अफसर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। गाय को भरपेट चारा, चोकर, हरी घास भी नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से यहां पर 100 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं यहां हर रोज औसतन दो से तीन गायों की मौत हो रही है। मामले की शिकायत जब मेयर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी से की। तो पीएमओ के सेक्शन अफसर जितेंद्र कुमार ने यूपी सरकार के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिये।