कानपुर- मामूली विवाद पर दो पक्षों में मारपीट, दोनों गुटों ने एक दूसरे पर किया पथराव
ABP Ganga
Updated at:
16 Nov 2020 01:20 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
चकेरी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर इलाके में देर रात दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया ।देखते देखते दोनों पक्षों से दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए और एक दूसरे पर पथराव कर दिया। घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।वही मामले की सूचना पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे दोनों पक्षों को शांत कराया और क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक युवक का पैर सड़क पर पड़े पानी के पाउच में पड़ गया जिसकी फौवार दूसरे युवक पर पड़ गई जिसके बाद दो संप्रदाय के लोग आमने सामने आ गए और हंगामा होने लगा देखते देखते दोनों पक्षों से में जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई पत्थरबाजी में पिंटू नाम का युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।घटना के बाद क्षेत्र में 4 थानों की फोर्स के साथ एसपी सिटी एएसपी मौके पर स्थिति को काबू करने में जुटे हुए हैं वही हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि पहले भी झगड़ा हुआ था लेकिन जाजमऊ चौकी इंचार्ज ने नही की थी कार्यवाही।