केदारनाथ हाईवे पर 10 दिन बाद शुरू हुई आवाजाही। Kedarnath Highway
ABP Ganga
Updated at:
28 Aug 2020 11:15 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाइवे पर मॉनसून सीजन में सफर करना किसी मुसीबत से कम नहीं है। अच्छी बात ये है कि गौरीकुंड में बंद पड़े केदारनाथ हाइवे पर 10 दिन बाद आवाजाही शुरू हो गई है। मलबा गिरने की वजह से आए दिन जाम के हालात बने रहते हैं, जिससे राहगीरों को घंटों तक जाम से जूझना पड़ता है। केदारनाथ हाईवे पर रामपुर, बांसबाड़ा, फाटा डोलिया देवी, जामू, गौरीकुंड पार्किंग समेत दूसरे कई डेंजर जोन बनए गए हैं। जिसने आए दिन मलबा गिरता रहता है। सबसे अधिक समस्या गौरीकुण्ड में हो रही हैं, जहां पर हाइवे पर मलबा बार-बार आने में लगा है।
#Kedarnath #KedarnathHighWay #UttarakhandMonsoon
#Kedarnath #KedarnathHighWay #UttarakhandMonsoon