क्या UP में पैर पसार रहे हैं Kidnapping Gang ? | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
20 Jan 2021 11:22 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बात हम उन खबरों की करेंगे, जिनकी वजह से सूबे में खाकी के इकबाल पर ही बड़े सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि एक ओर पुलिस सूबे में एनकाउंटर पर एनकाउंटर कर रही है, लेकिन इसके बावजूद राज्य में अपहरण की वारदात में इजाफा हो रहा है. गोंडा में प्राइवेट मेडिकल छात्र को अगवा करने की वारदात हो या फिर गाजियाबाद में 3 साल के बच्चे के संदिग्ध हालत में गायब होने की वारदात. कासगंज में 10 साल के मासूम की किडनैपिंग का मामला हो या राजधानी लखनऊ में 2 राजस्थानी नागरिकों को बंधक बनाकर उनके पिता से रंगदारी मांगने का मामला. सभी मामले पुलिस के इकबाल पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं, क्योंकि जिस तरह से लगातार लोगों को अगवा करने की खबरें सामने आ रही हैं. उससे तो यही लगता है कि बदमाशों के हौसले बिलकुल भी पस्त नहीं है. जिसका दावा यूपी पुलिस लंबे अरसे से करती आ रही है. सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि कई अपहरण की वारदात में अगवा करने वाले लाखों रुपए की फिरौती की मांग कर रहे हैं और कई मामलों में तो अगवा करने वाले लोगों को मार तक दे रहे हैं, लेकिन इन मामलों पर रोक लगाने में पुलिस पूरी तरह से फेल दिख रही है. आज हम आपको एक-एक कर उन तमाम मामलों के बारे में बताएंगे, जो हाल ही में यूपी में सामने आए हैं. वहीं, ज्यादातर मामले ऐसे हैं जिसमें खाकी खाली हाथ और इसी वजह से पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़े हो रहे हैं.