Farmers Protest: किसान क्यों चिल्ला रहे हैं MSP...MSP, किसानी में इसके क्या हैं असल मायने| ABPGanga
ABP Ganga
Updated at:
15 Dec 2020 03:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
क्या है ये MSP,जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है. किसानों के लिए ये कितना लाभदायक है और किसानों के आंदोलन की वजह क्या है? इस वीडियो में हम आपको MSP के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. MSP का मतलब न्यूनतम समर्थन मूल्य ( Minimum Support Price) होता है. ये सरकार की तरफ से किसानों की अनाज वाली कुछ फसलों के दाम की गारंटी होती है.सरकार अभी कुल 23 फसलों का MSP तय करती है. इनमें अनाज की 7, दलहन की 5, तिलहन की 7 और 4 कमर्शियल फसलें शामिल हैं. MSP की गणना हर साल सीजन की फसल आने से पहले तय की जाती है. बाजार में उस फसल के रेट भले ही कितने ही कम क्यों न हो, सरकार उसे तय MSP पर ही खरीदेगी. सरकार भले ही किसानों की फसल MSP पर खरीदती हो, लेकिन सरकार उसे तय MSP पर ही खरीदने के बाध्य नहीं है, क्योंकि MSP पर फसल खरीदने का कोई कानून नहीं है. किसान MSP पर ऐसा कानून बनाने की मांग कर रहे हैं, जिसमें MSP नहीं देने वालों के लिए सजा का प्रावधान हो.